Skip to main content

Prepositions

Prepositions

Mohammad is in the room. 
Gudiya is going to school
He is angry with me. 
Ravi came by bus.
इन वाक्यों में आए. शब्द in, to, with और by ये सभी Prepositions है।

Definition of the Preposition :
Preposition वह शब्द है, जो किसी Noun या Pronoun के पहले आकर उस Noun या Pronoun का संबंध वाक्य में प्रयुक्त किसी अन्य शब्द या शब्दों से कराता है।
A preposition is a word usually placed before a noun or pronoun to show its relation to some other word in the
sentence; as,
in, into, on, at, with, without, to, from, of, by, etc.
Note : Preposition प्रायः Noun/Pronoun के पहले आता है। परन्तु कुछ परिस्थितियों में इसका प्रयोग sentence/clause के अंत में होता है या हो सकता
I need a pen to write with.  
What are you thinking of ?
Which class do you read in ? 
What are eyes for ?
अब कुछ Prepositions के प्रयोग वाक्यों में देखें-

1. In & Into : 
कुछ वाक्यों में in स्थिरता का बोध कराता है और into बाहर से भीतर आने की गति का; जैसे-
He is in his room. वह अपने कमरे में है।
He lives in Nepal. वह नेपाल में रहता है।
He jumped into the river. वह नदी में कूद पड़ा।
He came into my room. वह मेरे कमरे में आया।

2.At & In: 
जहाँat का संबंध छोटे स्थान/समय से है, वहीं in का संबंध बड़े स्थान/समय से है। जैसे-
He lives at Hazipur. 
वह हाजीपुर में रहता है।
He lives in Bihar.
वह बिहार में रहता है। 
वह सात बजे आया। He came at 7 o'clock.
He came in the morning. वह सुबह में आया।

3.On & Over :
On (पर/ऊपर) से सटा रहने का भाव व्यक्त होता है,
जबकि Over (के ऊपर) से कुछ दूरी पर ऊपर रहने का भाव व्यक्त होता है।जैसे-
The book is on the table. 
किताब टेबुल पर है।
The fan is over my head. 
पंखा मेरे सिर के ऊपर है।

4. On & Over : 
दिन और तारीख के नाम के पहले भी On का प्रयोग
होता है। Over का प्रयोग उम्र के संदर्भ में भी होता है। जैसे-
He came on Monday. 
वह सोमवार को आया।
He will come on 10th June. 
वह 10 जून को आयेगा।
He is over forty. 
वे चालीस से ऊपर के हैं।

5.Under : के नीचे, के अंदर ।
The cat is under the table. 
बिल्ली टेबुल के नीचे है।
She is under twenty.
वह बीस (वर्ष) के अंदर की है।

6. To & From : To से किसी स्थान या व्यक्ति की ओर जाने का बोध होता है। From से अलग होने का बोध होता है। जैसे-
I am going to school. 
मैं स्कूल जा रहा हूँ।
She is going to her husband. 
वह अपने पति के पास जा रही है।
He went to Patna. 
वह पटना गया।
He came from Patna. 
वह पटना से आया।

7. Between & Among : between का प्रयोग दो व्यक्तियों या वस्तुओं के बीच में' को सूचित करने के लिए होता है | among का प्रयोग दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के बीच में' को सूचित करने के लिए होता है।
Divide it between Ram and Ali. 
इसे राम और अली के बीच बाँट दो।
Divide it among the boys. 
इसे लड़कों के बीच बाँट दो।

8. Since & For : 
जहाँ Point of time का बोध कराने में since का
प्रयोग होता है, वहीं Period of time का बोध कराने में for का प्रयोग होता है।
He has been sleeping since 9 o'clock.
वह 9 बजे से सो रहा है।
He has been sleeping for six hours.
वह छह घंटे से. सो रहा है।

9. By (से, द्वारा), With (से, के साथ), 
Without (के बिना) :
He came by bus.
वह बस से आया।
It was done by him.
यह उसके द्वारा किया गया।
मैं कलम से लिखता हूँ।
I write with a pen.
उसके पास पैसा नहीं था।
He was without money.

10. After (के बाद), before (के पहले) :
B comes after A.
B, A के बाद आता है।
He will come before March.
वह मार्च के पहले आएगा।

11. Against (के विरुद्ध), behind (के पीछे), 
below (के नीचे), within (के अन्दर):
I am not against you.
मैं तुम्हारे विरुद्ध नहीं हूँ।
He hid himself behind the tree. 
वह पेड़ के पीछे छिप गया।
Don't write below this line. 
इस पंक्ति के नीचे मत लिखो।
He will come within an hour. 
वह एक घंटे के अन्दर आएगा।

12.Of& for:
He is the son of my friend. 
वह मेरे दोस्त का बेटा है।
Give me a kilo of rice. 
मुझे एक किलो चावल दो।
This is for Ravi.
यह रवि के लिए है।

13. Above ('के ऊपर' लेकिन सटा हुआ नहीं):
He is above forty.
वह चालीस से अधिक उम्र का है।
The fan is above your head. 
पंखा तुम्हारे सिर के ऊपर है।

14. About (के बारे में, के लगभग) :
I do not know about him. 
मैं उसके बारे में नहीं जानता हूँ।
It is about 7 o'clock.
सात बजने वाला है।


Popular posts from this blog

2 October * ये बातें सिखाती हैं

गांधी जी - शास्त्री जी की ये बातें सिखाती हैं जीवन जीने की कला । 2 अक्टूबर को देश की दो महानविभूतियों महात्मा गांधी (2 अक्टूबर 1869 ) और लालबहादुर शास्त्री ( 2 अक्टूबर 1904) ने जन्म लिया था। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद कराने में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  बापू ने हमें 'सत्य और अहिंसा' के मार्ग पर चलना सिखाया, तो शास्त्री जी ने 'जय जवान-जय किसान' का नारा दिया। जो जीवन जीने की कला सिखाते हैं। आइये आपको गांधी जी और शास्त्री जी के कुछ ऐसे ही विचारों से रूबरू कराते हैं। * ऐसे जिएं जैसे कि आपको कल मरना है और सीखें ऐसे, जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है। * डर शरीर की बीमारी नहीं है, यह आत्मा को मारता है।  * विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता की जननी।  * जो समय बचाते हैं वे धन बचाते हैं और बचाया धन, कमाए हुए धन के समान महत्वपूर्ण है।  * आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी। * आजादी का कोई मतलब नहीं यदि इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो। * प्रसन्नता ही एकमात्र ऐसा इत्र है, जिसे आप दूसरों पर छिड़ते हैं तो कुछ बूंदे...

List of Union Territories and all states of India in 2022.

State                                      Capital 01. Andhra Pradesh.        Hyderabad 02. Arunachal Pradesh.   Itanagar 03. Assam.                        Dispur 04. Bihar.                            Patna 05. Chhattisgarh.              Raipur 06. Goa.                              Panaji 07. Gujarat.                        Gandhinagar 08. Haryana.                      Chandigarh 09. Himachal Pradesh.     Shimla 10. Jharkhand.                   Ranchi ...

Class 2nd Science. * Chapter 1. Plant's Life:। * Trees. (वृक्ष)Very big and tall plants are called trees.

Class 2nd Science. Chapter 1. Plant's Life: * Trees. (वृक्ष) Very big and strong plants are called trees.  ----------------*-------------- * Shrubs. (झाड़ियॉ) The dense plants which are short and hard stems are called shrubs. ----------------*-------------- * Herbs. (शाक ) Very small and seasonal plants are called herbs. ----------------*-------------- * Climbers. (पर्वतारोही) Some plants are weak and can not stand on their own. They need support to climb up. These plants are called climbers. .................................. Some plants are weak, that cannot stand on their own, which need support to climb up, they are called climbers. ----------------*-------------- What is plant life? The plant life cycle consists of four stages; seed, sprout, small plant, and adult plant. ----------------*-------------- ** Life of Plants ** A. Tick(✓) the correct answer: 1. The small plants are called (a) shrubs [✓] (b) herbs (c) twiners 2. Some -------- are big and strong. (a) plants [✓] ...