Skip to main content

Roman Numerals * Maths Class: 5th * Chapter 2 (Roman Numerals )

Maths Class: 5th
Chapter 2   (Roman Numerals )

Hindu-Arabic numerals:  
The numerals from 0 to 9.
 as: 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 and 9.
Roman Numerals: These numerals
are formed by 7 symbols.
as: I, V, X, L, C, D, M.
_____________________________
I   V   X    L    C      D      M
1 5   10  50  100  500  1000
_____________________________
* Rules:-
* 1. If a Symbol is repeated, its value is added. 
Ex: I I = 1 + 1 = 2
   X X = 10 + 10 = 20

*2. A Symbol can't be repeated more than 3 times. एक चिन्ह को 3 से अधिक बार दोहराया नहीं जा सकता है।
Ex: X X X = ✓ ( correct symbols)
         I I I I = × ( wrong symbols)
And only ( I, X, C, M ) Can be repeated.
                 ( V, L, D ) never repeated.

( केवल I, X, C, M को दोहराया जा सकता है लेकिन
V, L, D को कभी दोहराना नहीं।)

*3. If Smaller numeral is right of greater numeral, its value gets added to greater numeral.यदि छोटा अंक अधिक अंक के बाद है, तो इसका मान अधिक संख्या में जुड़ जाता है।
Ex: X I = 10 + 1 = 11. 
         V I = 5 + 1 = 6. 

*4. If smaller numeral is left side to the greater numeral, subtract the smaller from greater numeral.यदि छोटे अंक अधिक अंक के आगे है, तो छोटे को अधिक अंक से घटाएं।
Ex: I X = 10 - 1 = 9
         I V = 5 -1 = 4. 

*5. When a smaller numeral is written in between two greater numerals, it in always subtracete from the greater numeral just after it.जब एक छोटे से अंक को दो से अधिक अंकों के बीच लिखा जाता है, तो यह हमेशा उसके बाद के बड़े अंक से सबट्रेक्ट करता है।
Ex: X I X = 10 + (10-1) = 10 +9 = 19
        X I V = 10 + (5-1) = 10+4 = 14

* 6. Numerals V, L, D never subtracted & repeated.(V, L, D कभी घटाएं या दोहराएं नहीं।)
(a) I - can be subtracted from V, X
             ( I को V, X से घटाया जा सकता है )
I V = 5 - 1 = 4
I X = 10-1= 9

(b) X can be subtracted from L, C
           ( X को L, C से घटाया जा सकता है )
X L = 50-10=40
X C = 100-10=90

(c) C can be subtracted from D, M
           ( C को D, M से घटाया जा सकता है )
C D = 500-100=400
C M = 1000-100=900.
------------------*------------------
Exercise: 2.1
Q 1. Fill in the box with correct Hindu Arabic for Roman numerals:
40 - LX 25 - XXV
44 - XLIV 45 - XLV
46 - XLVI 50 - L
53 - LIII 55 - LV
56 - LVI. 59 - LIX
60 - LX. 63 - LXIII
64 - LXIV. 67- LXVII
69 - LXIX. 70- LXX
72- LXXII. 76- LXXVI
79- LXXIX. 80- LXXX
81- LXXXI. 87- LXXXVII
89- LXXXIX. 90- XC
---------------------*-----------------------
Q 2. Put the sign < or > in the boxes:
(a) IV [ < ] X      
(b) XL [ > ] XXX
(c) XL [ < ] LX.  
(d) XVII [ < ] XLVII
(e) XVI [ > ] XIV 
(f) C [ > ] XC            
---------------------*-----------------------
Q 3.Fill in the blanks with the appropriate numeral:
Hindu-Arabic Numeral Roman Numeral
(a) 1348=MCCCXLVIII
(b) 653= DCLIII
(c) MMCCXXXIV= 2234
(d) XLIV=44
---------------------*-----------------------
4. Mark () tor the correct numeral and (X) for the incorrect one.
(a) XVV. [ × ]           
(b) XXX. [ ✓ ]
(c) DCCM. [ ✓ ]
(d) MCCCXI. [ ✓ ]
(e)MMMDDCLL [ × ]
(f) MMMMDDDDC [ × ]
(g)XXX. [ ✓ ]
(h) MDCLXIV. [ ✓ ]
---------------------*-----------------------
5. Write the following in Roman numeral.
(a) The day when your school reopened after summer vacation
(b) Your birthday
(c)Today's date
(d) Today's date
(e)Children's Day
---------------------*-----------------------
6 Wite the Roman numerals for following Hindu-Arabic numerals.
(a) 59. LIX
(b) 643. DCXLIII
(c)512. DXII
(d) 975. CMLXXV
(e)962. CMLXII
(f) 969. CMLXIX
(g) 1705. MDCCV
(h) 1405. MCDV
(i) 2617. MMDCXVII
(j) 3412. MMMCDXII
(k) 4523. IVDXXIII
(l) 7253. VMMCCLIII
---------------------The End ----------------------

Popular posts from this blog

2 October * ये बातें सिखाती हैं

गांधी जी - शास्त्री जी की ये बातें सिखाती हैं जीवन जीने की कला । 2 अक्टूबर को देश की दो महानविभूतियों महात्मा गांधी (2 अक्टूबर 1869 ) और लालबहादुर शास्त्री ( 2 अक्टूबर 1904) ने जन्म लिया था। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद कराने में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  बापू ने हमें 'सत्य और अहिंसा' के मार्ग पर चलना सिखाया, तो शास्त्री जी ने 'जय जवान-जय किसान' का नारा दिया। जो जीवन जीने की कला सिखाते हैं। आइये आपको गांधी जी और शास्त्री जी के कुछ ऐसे ही विचारों से रूबरू कराते हैं। * ऐसे जिएं जैसे कि आपको कल मरना है और सीखें ऐसे, जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है। * डर शरीर की बीमारी नहीं है, यह आत्मा को मारता है।  * विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता की जननी।  * जो समय बचाते हैं वे धन बचाते हैं और बचाया धन, कमाए हुए धन के समान महत्वपूर्ण है।  * आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी। * आजादी का कोई मतलब नहीं यदि इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो। * प्रसन्नता ही एकमात्र ऐसा इत्र है, जिसे आप दूसरों पर छिड़ते हैं तो कुछ बूंदे...

List of Union Territories and all states of India in 2022.

State                                      Capital 01. Andhra Pradesh.        Hyderabad 02. Arunachal Pradesh.   Itanagar 03. Assam.                        Dispur 04. Bihar.                            Patna 05. Chhattisgarh.              Raipur 06. Goa.                              Panaji 07. Gujarat.                        Gandhinagar 08. Haryana.                      Chandigarh 09. Himachal Pradesh.     Shimla 10. Jharkhand.                   Ranchi ...

स्वर सन्धि

* स्वर सन्धि * दो स्वर वर्णों के मिलने से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे स्वर सन्धि कहते है। पुस्तक + आलय = पुस्तकालय यहाँ 'पुस्तक' शब्द का अंतिम स्वर 'अ' (क = क्+अ) एवं 'आलय' शब्द का पहला स्वर 'आ' दोनों स्वरों के मिलने (अ+आ) से 'आ' स्वर की उत्पत्ति होती है, जिससे पुस्तकालय शब्द का निर्माण हुआ स्वरों के ऐसे मेल को स्वर संधि कहते हैं। स्वर सन्धि के पाँच भेद हैं : 1. दीर्घ सन्धि 2. गुण सन्धि 3. वृद्धि सन्धि 4. यण् सन्धि 5. अयादि सन्धि । 1. दीर्घ सन्धि दीर्घ सन्धि : ह्रस्व स्वर या दीर्घ स्वर के आपस में मिलने से यादि सवर्ण यानि उसी जाति के दीर्घ स्वर की उत्पत्ति हो तो उसे दीर्घ स्वर कहते हैं। अ / आ + अ / आ = आ       इ / ई + इ / ई = ई उ / ऊ + उ / ऊ = ऊ            जैसे:- 1.'अ / आ' के साथ 'अ / आ' हो तो 'आ' बनता है (अ + अ = आ)  हिम + अचल = हिमाचल। (अ + आ = आ)  रत्न + आकर = रत्नाकर    (आ + अ = आ)  विद्या + अर्थी = विद्यार्थी     (आ + आ = आ) वि...