Skip to main content

KINDS OF THE NOUN

KINDS OF THE NOUN

Noun:- a noun is the name of a person, animal, place or thing.
There are five kinds of noun.
1. Proper noun       
2. Common noun     
3. Collective noun    
4. Material noun   
5. Abstract noun     

Proper noun:- 
A proper noun is the name of a particular person, place, animal or thing.
Example :- Ram, Tom, lucky, Ranchi, Bihar, Nepal, Asia, the Ganga, Yamuna, the bay of Bangal, Indian Ocean, Red fort, the G. ,olghar, the Bible, the Geeta, Hindi, English, Sunday, Monday, the Hindustan time, Eid, Holi, Deepavali etc
(Note:- व्यक्तियों, जानवरों, स्थानों, नदियों, खाडियों, सागरों, महासागरों, जंगलों, मरुभूमियों, पहाड़ों, चोटियों, स्मारकों, भावनों, पुस्तको, भाषाओं, दिनों, महीनों, समाचार पत्रों, पर्वों, इत्यादि के particular naming words को Proper noun कहते हैं।).    

Common noun:-
A common noun is a name given in common to every person, animal, place or thing of the same class or kind.
Example :- boy, woman, father, frog, dog, crow, village, country, mango, rose, flower, box, ball, room, egg, eye, body etc;
(Note:- व्यक्तियों, जानवरों, पक्षियों, स्थानों, फलों, फूलों, वस्तुओं, और गणनीय वस्तुओं इत्यादि के common naming words को Common noun कहते हैं )

Collective noun:-
A collective noun is the name of a number of persons or things taken together and speak of Example :- Army, mob, crowd, team, bunch, class, gang, family, parliament etc.
(Note:- सेना, भीड़, दल, गुच्छा, झुंड, परिवार, गिरोह, आदि समूह का बोध कराने वाले संज्ञा को समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।)

Material noun:-
Material noun is the name of a material substance which is measured or weighed but not counted.
Example :- water, milk, Oil, honey, tea, wheat, pulse, rice, gold, silver, brass, wood, wool, etc
(Note:- पानी, दूध, तेल, शहद, चाय, घी, गेहूं, दाल, धान, आटा, सोना, चांदी, पीतल, लोहा, लकड़ी, इत्यादि द्रव्य या पदार्थ को नापा या तौला जाता है परन्तु गिनती नहीं किया जा सकता, ऐसे संज्ञा को द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।)

Abstract noun:-
A abstract noun is the name of some quality, state, feeling or idea that we can only think of or feel but cannot see or touch.
Example :- goodness, kindness, greatness, weakness, sweetness, darkness, hardness, childhood, friendship, knowledge, laughter, Hatred, honesty, love, life, death, fear, sleep, heat, beauty, healthy etc.
(Note:- अच्छाई, दयालुता, महानता, कमजोरी, जवानी, गर्मी, सुंदरता, स्वास्थ्य, ऐसे गुण, अवस्था, विचार या भाव का नाम सिर्फ महसूस किया जा सकता है। इससे देखा या छुआ नहीं जा सकता यह भाववाचक संज्ञा कहलाता हैं।)
.............................*...............................

Popular posts from this blog

Class 2nd Science. * Chapter 1. Plant's Life:। * Trees. (वृक्ष)Very big and tall plants are called trees.

Class 2nd Science. Chapter 1. Plant's Life: * Trees. (वृक्ष) Very big and strong plants are called trees.  ----------------*-------------- * Shrubs. (झाड़ियॉ) The dense plants which are short and hard stems are called shrubs. ----------------*-------------- * Herbs. (शाक ) Very small and seasonal plants are called herbs. ----------------*-------------- * Climbers. (पर्वतारोही) Some plants are weak and can not stand on their own. They need support to climb up. These plants are called climbers. .................................. Some plants are weak, that cannot stand on their own, which need support to climb up, they are called climbers. ----------------*-------------- What is plant life? The plant life cycle consists of four stages; seed, sprout, small plant, and adult plant. ----------------*-------------- ** Life of Plants ** A. Tick(✓) the correct answer: 1. The small plants are called (a) shrubs [✓] (b) herbs (c) twiners 2. Some -------- are big and strong. (a) plants [✓] ...

लिंग / वाक्य-प्रयोग द्वारा लिंग-निर्णय

लिंग - जिस शब्द से पुरुष जाति या स्त्री जाति का बोध हो, उसे लिंग कहते हैं। (हिंदी में सजीव के अलावा निर्जीव और भाव को भी पुरुष जाति अथवा स्त्री जाति में रखा गया है) लिंग के भेद-  हिंदी में लिंग के दो भेद हैं। 1. पुलिंग - जिस शब्द से पुरुष जाति का बोध हो, उसे पुलिंग कहते हैं। जैसे:- सजीव - श्याम, पिता, ऊंट, हाथी, बैल  इत्यादि। निर्जीव - नेत्र, तारा, ऊख, पवन, पैर, शरीर इत्यादि। भाव - प्रातः, बुढ़ापा, बचपन, अपनत्व इत्यादि। 2. स्त्रीलिंग - जिस शब्द से स्त्री जाति का बोध हो उसे स्त्रीलिंग कहते हैं। जैसे:- सजीव - राधा, गोरी, गाय, माता, घोड़ी इत्यादि। निर्जीव - इमारत, केस, पुस्तक, पेन इत्यादि। भाव - खटास, मिठास, ईमानदारी, सांस इत्यादि। लिंग निर्णय:- लिंग निर्णय में वाक्य छोटे एवं सरल रखें। ऐसा वाक्य न बनाएं, जिससे लिंग निर्णय स्पष्ट ना हो।    यह एक विद्यालय है। यह एक गाय है। उपर्युक्त वाक्य सभी शुद्ध हैं, लेकिन लिंग निर्णय की दृष्टि से अशुद्ध हैं। क्योंकि वाक्य से विद्यालय / गाय पुलिंग है या स्त्रीलिंग स्पष्ट नहीं हो रहा है। * वाक्य प्रयोग द्वारा लिंग निर्णय ...

कारक * संज्ञा या सर्वनाम के जिस रुप से उसका संबंध वाक्य के दूसरे शब्दों से पता चले, वह कारक है।

कारक संज्ञा या सर्वनाम के जिस रुप से उसका संबंध वाक्य के दूसरे शब्दों से पता चले, वह कारक है। (जो क्रिया की उत्पत्ति में सहायक हो, उसे 'कारक' कहा जाता है।) कारक के आठ भेद 1. कर्त्ता 5. अपादान 2. कर्म 6. सम्बन्ध 3. करण 7. अधिकरण 4. सम्प्रदान 8. सम्बोधन कारक को प्रकट करने वाले शब्द कारक चिन्ह या परसर्ग कहलाता है। ….............*................. 1. कर्ता कारक - ने * काम करने वाले को 'कर्त्ता' कारक कहते हैं। जैसे:—अमर ने पीटा है इस वाक्य में पीटने का काम अमर ने किया है। अतः इस वाक्य का कर्त्ता 'अमर' है। नोट- कौन करता है? प्रश्न से जो उत्तर निकलता है, उसे कर्त्ता कहा जाता है। कर्त्ता के चिह्न 'ने' और शून्य'0' हैं । ….............*................. 2. कर्म कारक - को * जिस पर काम का फल पड़ता है, उसे 'कर्म' कारक कहते हैं। जैसे:— अमर ने रोहन को मारा। इस वाक्य में मारने का फल रोहन पर पड़ता है, अतः रोहन वाक्य का 'कर्म' है। कर्म के चिह्न' को ' और शून्य '0' हैं। ….............*................. 3. करण कारक...