Skip to main content

व्यंजन संधि

व्यंजन संधि
व्यंजन से व्यंजन या स्वर के मिलने से जो विकार उत्पन्न होता है उससे व्यंजन संधि करते हैं।
जगत्+ईश=जगदीश  
[व्यंजन (त्)+ स्वर (ई)]  व्यंजन और स्वर का मेल

अनु+छेद=अनुच्छेद 
[स्वर (उ)+ व्यंजन(छ)]  स्वर और व्यंजन का मेल

सत्+जन=सज्जन 
[व्यंजन (त्) और व्यंजन(ज)]  व्यंजन और व्यंजन का मेल 

संधि करने के नियम:-
1. क्, च्, द, त्, प् वर्ग का पहला वर्ण अपने वर्ग के तीसरे वर्ण में परिवर्तन हो जाते है।
 
उपर्युक्त स्थितियों में होने वाले मेल से 
(i) 'क्' का 'ग्' में परिवर्तन
दिक् + गज = दिग्गज
वाक् + ईश = वागीश

(ii) 'च्' का 'ज्' में परिवर्तन
अच् + अंत = अजंत
अच् + आदि = अजादि

(iii) 'त्' का 'द्' में परिवर्तन
सत् + गति = सद्गति
उत् + घाटन = उद्घाटन

(iv)'प्' का 'ब्' में परिवर्तन
अप् + ज् = अब्ज
सुप् + अंत = सुबंत

(v) 'ट्' का 'ड्' में परिवर्तन
षट् + दर्शन = षड्दर्शन
षट् + आनन = षडानन
---------------*------------------

2. वर्ग के पहले वर्ण क्, च्, ट्, तू, प्  के बाद अगर 'न' या 'म' आता है, तो वर्ग का पहला वर्ण अपने वर्ग के पाँचवें वर्ण में परिवर्तन हो जाते है।

उपर्युक्त स्थितियों में होने वाले मेल से 
(i) 'क्' का 'ङ्' में परिवर्तन-
वाक् + मय = वाङ्मय

(ii) 'ट्' का 'ण्' में परिवर्तन-
पट् + मुख= षण्मुख

(iii) 'त्' का 'न्' में परिवर्तन-
जगत् + नाथ = जगन्नाथ

(iv) 'प्' का 'म्' में परिवर्तन-
अप् + मय = अम्मय
---------------*------------------

3. 'त्' संबंधी नियम-
(क) यदि त् के पश्चात ल् हो, तो 'तू' के स्थान पर ल् (ल्) हो जाता है; जैसे-
उत् + लास = उल्लास
तत् + लीन = तल्लीन
उत् + लंघन = उल्लंघन
उत् + लेख = उल्लेख
---------------*------------------

(ख) यदि त् के पश्चात ज् अथवा झ् हो, तो त् के स्थान पर ज्  हो जाता है; जैसे-
सत् + जन सज्जन
उत् + ज्वल = उज्ज्वल
विपत् + जाल = विपज्जाल
जगत् + जननी जगज्जननी
---------------*------------------

(ग) यदि त् के पश्चात ट् अथवा ठ् हो, तो त् के स्थान पर ट् हो जाता है; जैसे-
तत् + टीका • तट्टीका
बृहत् + टीका = बृहट्टीका
---------------*------------------

(घ) यदि त् के पश्चात ड् अथवा ढ् हो, तो त् के स्थान पर ड् हो जाता है; जैसे-
उत् + डयन = उड्डयन
उत् + डीन = उड्डीन
---------------*------------------

(ङ) यदि त् के पश्चात श् (श्) हो, तो त् के स्थान पर च् (च) और श् के स्थान पर छ् हो जाता है; जैसे-
उत् + श्वास = उच्छ्वास
उत् + शिष्ट = उच्छिष्ट
---------------*------------------

(च) यदि त् के पश्चात ह् हो, तो त् के स्थान पर द् और ह् के स्थान पर ध् हो जाता है; जैसे-
उत् + हत = उद्धत
उत् + + हार = उद्धार
---------------*------------------

4. 'म्' संबंधी नियम-
(क) यदि म् के बाद य, र, ल, व, ह, श, स आते हैं, तो म् अनुस्वार ( ं ) में बदल जाता है; जैसे-
सम् + यम = संयम
सम् + योग = संयोग
सम् + वाद = संवाद
सम् + लाप = संलाप
सम् + सार = संसार
सम् + शय = संशय
सम् + हार = संहार
सम् + स्मरण = संस्मरण
---------------*------------------

(ख) म् के बाद क् से म् तक किसी भी व्यंजन के आने पर म् उसी वर्ग के पाँचवें वर्ण में बदल जाता है; जैसे-
क् का ङ्, 
च् का ञ्, 
ट् का ण्, 
त् का न्, 
प का म् हो जाता है।

उपर्युक्त स्थितियों में होने वाले मेल से 
सम् + कल्प = संकल्प (म् + क = ङ्)
सम् + चय  = संचय    (म् + च =ञ्)
सम् + गति = संगति    (म् + ग = ड्)
सम् + पूर्ण = संपूर्ण     (म्+प =म् )
सम् + गम = संगम      (म्+ग= ड्)
सम् + बंध = संबंध      (म्+ब=म्)
सम् + तोष = संतोष    (म् + त = न्)
सम् + भव = संभव    (म् + भ=म् )
---------------*------------------

(ग) म् के आगे म आने पर म्म हो जाता है; जैसे-
सम् + मान = सम्मान, 
सम् + मति सम्मति 
नोट—‘म्म' के स्थान पर अनुस्वार ( ं ) नहीं लगता।
---------------*------------------

5. 'छ' संबंधी नियम-
यदि किसी स्वर के बाद छ आता है, तो वह च्छ हो जाता है; जैसे-
आ + छादन = आच्छादन, 
वि + छेद = विच्छेद, 
अनु + छेद = अनुच्छेद ।
---------------*------------------

6. 'न' का ‘ण्' में परिवर्तन - 
यदि र, ष, ऋ के आगे न् आता है, तो इस स्थिति में न् बदलकर
ण् हो जाता है; जैसे-
परि + नाम = परिणाम, 
ऋ + न = ऋण, 
भूष् + अन= भूषण
---------------*------------------

7. 'स' का 'प्' में परिवर्तन- 
यदि स् से पूर्व अ, आ के अतिरिक्त कोई भी स्वर आता है, तो स् का ष् हो जाता है; जैसे-
अभि + सेक अभिषेक, 
वि + सम = विषम, 
नि + सेध = निषेध।
---------------*------------------




Popular posts from this blog

2 October * ये बातें सिखाती हैं

गांधी जी - शास्त्री जी की ये बातें सिखाती हैं जीवन जीने की कला । 2 अक्टूबर को देश की दो महानविभूतियों महात्मा गांधी (2 अक्टूबर 1869 ) और लालबहादुर शास्त्री ( 2 अक्टूबर 1904) ने जन्म लिया था। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद कराने में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  बापू ने हमें 'सत्य और अहिंसा' के मार्ग पर चलना सिखाया, तो शास्त्री जी ने 'जय जवान-जय किसान' का नारा दिया। जो जीवन जीने की कला सिखाते हैं। आइये आपको गांधी जी और शास्त्री जी के कुछ ऐसे ही विचारों से रूबरू कराते हैं। * ऐसे जिएं जैसे कि आपको कल मरना है और सीखें ऐसे, जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है। * डर शरीर की बीमारी नहीं है, यह आत्मा को मारता है।  * विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता की जननी।  * जो समय बचाते हैं वे धन बचाते हैं और बचाया धन, कमाए हुए धन के समान महत्वपूर्ण है।  * आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी। * आजादी का कोई मतलब नहीं यदि इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो। * प्रसन्नता ही एकमात्र ऐसा इत्र है, जिसे आप दूसरों पर छिड़ते हैं तो कुछ बूंदे...

List of Union Territories and all states of India in 2022.

State                                      Capital 01. Andhra Pradesh.        Hyderabad 02. Arunachal Pradesh.   Itanagar 03. Assam.                        Dispur 04. Bihar.                            Patna 05. Chhattisgarh.              Raipur 06. Goa.                              Panaji 07. Gujarat.                        Gandhinagar 08. Haryana.                      Chandigarh 09. Himachal Pradesh.     Shimla 10. Jharkhand.                   Ranchi ...

स्वर सन्धि

* स्वर सन्धि * दो स्वर वर्णों के मिलने से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे स्वर सन्धि कहते है। पुस्तक + आलय = पुस्तकालय यहाँ 'पुस्तक' शब्द का अंतिम स्वर 'अ' (क = क्+अ) एवं 'आलय' शब्द का पहला स्वर 'आ' दोनों स्वरों के मिलने (अ+आ) से 'आ' स्वर की उत्पत्ति होती है, जिससे पुस्तकालय शब्द का निर्माण हुआ स्वरों के ऐसे मेल को स्वर संधि कहते हैं। स्वर सन्धि के पाँच भेद हैं : 1. दीर्घ सन्धि 2. गुण सन्धि 3. वृद्धि सन्धि 4. यण् सन्धि 5. अयादि सन्धि । 1. दीर्घ सन्धि दीर्घ सन्धि : ह्रस्व स्वर या दीर्घ स्वर के आपस में मिलने से यादि सवर्ण यानि उसी जाति के दीर्घ स्वर की उत्पत्ति हो तो उसे दीर्घ स्वर कहते हैं। अ / आ + अ / आ = आ       इ / ई + इ / ई = ई उ / ऊ + उ / ऊ = ऊ            जैसे:- 1.'अ / आ' के साथ 'अ / आ' हो तो 'आ' बनता है (अ + अ = आ)  हिम + अचल = हिमाचल। (अ + आ = आ)  रत्न + आकर = रत्नाकर    (आ + अ = आ)  विद्या + अर्थी = विद्यार्थी     (आ + आ = आ) वि...