सर्वनाम
संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्द को सर्वनाम करते हैं।सर्वनाम के 6 भेद होते हैं।
1.पुरुषवाचक सर्वनाम 2. निश्चयवाचक सर्वनाम
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम 4. प्रश्नवाचक सर्वनाम
5. संबंधवाचक सर्वनाम 6. निजवाचक सर्वनाम
1. पुरुषवाचक सर्वनाम:
जिस सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले, सुनने वाले या अन्य व्यक्ति के लिए होता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे: मैं, हम, तू, तुम, आप, वह, वे, मैं , मुझे, हम ,हमारा, हमें, तू ,तेरा ,तुझे ,तुम्हारा, तुम्हें ,वह ,यह, उसे, उसका, इसका, इसे, वे, यह ,उन्हें, उनका, इनका, इन्हें इत्यादि।
मैं रोज विद्यालय जाता हूं।
लो, तुम भी मिठाई खाओ।
देखो, वह खेल रही है।
इन वाक्यों में "मैं" बोलने वाले के लिए, "तुम" सुनने वाले के लिए, तथा "वह" अन्य किसी व्यक्ति के लिए प्रयोग किया गया है।
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद है।
उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम : बोलने वाले (वक्ता) के लिए।
उत्तम पुरुष, एकवचन: मैं, मेरा, मुझे
उत्तम पुरुष, बहुवचन: हम, हमारा, हमें
मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम: सुनने वाले (श्रोता) के लिए।
मध्यम पुरुष, एकवचन: तू, तेरा, तुझे
मध्यम पुरुष, बहुवचन: तुम, तुम्हारा, तुम्हें
अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम: जिसके बारे में बात की जाए।
अन्य पुरुष, एकवचन: वह, यह, उसे, उसका, इसका, इसे
अन्य पुरुष, बहुवचन: वे, ये, उन्हें, उनका, इनका, इन्हें।
2. निश्चयवाचक सर्वनाम
जिस सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत किए जाएं उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे:
वहा मेरा विद्यालय है।
यह कंप्यूटर अच्छा है।
वहा और यह से निश्चित व्यक्ति और वस्तु की ओर संकेत हो रहा है।
3.अनिश्चयवाचक सर्वनाम:
जिस सर्वनाम शब्दों द्वारा किसी व्यक्ति या वस्तु का निश्चित बोध ना हो, उन्हें अनिश्चित वाचक सर्वनाम करते हैं। जैसे:
दूध में कुछ डूब रहा है।
बस पर कोई बैठा है।
कुछ और कोई शब्दों से किसी निश्चित प्राणी या वस्तु का पता नहीं चल रहा है अतः ये अनिश्चयवाचक सर्वनाम है।
4. प्रश्नवाचक सर्वनाम:
जिस सर्वनाम शब्दों का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाए, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे:
वह क्या कर रहा है? रामू, यह पुस्तक कौन लाया है?
क्या और कौन से प्रश्न पूछने का बोध हो रहा है, अतः यह प्रश्नवाचक सर्वनाम है।
5. संबंधवाचक सर्वनाम:
जिस सर्वनाम शब्दों द्वारा वाक्य के अन्य सर्वनाम शब्दों से संबंध जोड़ा जाए, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे:
जो पहले जाएगा, वह पहले पाएगा। जैसा करोगे वैसा ही फल पाओगे।
जो-वह, जैसा-वैसा, जो-सो, जिसका-उसका आदि सर्वनाम है और दो लोगों या वस्तुओं में संबंध बताने का कार्य कर रहे हैं अतः यह संबंधवाचक सर्वनाम हैं।
6. निजवाचक सर्वनाम:
जिस सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता अपने या स्वयं के लिए करता है, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे:
मैं खुद बाजार आ गया। अपना काम स्वयं करने की आदत डालो। खुद और स्वयं सर्वनाम शब्द अपने लिए प्रयोग हो रहे हैं, अतः यह निजवाचक सर्वनाम हैं।