1. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें
क. विशेषण किसे कहते हैं? इसके कितने भेद हैं?
ख. संख्यावाचक तथा परिमाणवाचक विशेषण में अंतर स्पष्ट करते हुए, उदाहरण दें।
2. निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों के विशेषण-भेद लिखें।
क. मेरे पिताजी बहुत चिड़चिड़े हैं।
ख. अर्चना पूजा के लिए कुछ पुष्प लाई।
ग. ये परदे बहुत गंदे हैं।
घ. दो किलो मिठाई तोल दो।
ड़. कमला ने दस रुपये के केले खरीदे।
3. दिए गए शब्दों से विशेषण बनाइए-
शब्द विशेषण
दया
राष्ट्र
समाज
दिन
सप्ताह
जाति
इतिहास
अर्थ
आदर
भारत
4. निम्नलिखित वाक्यों में विशेषण शब्दों पर गोला लगाएं
क. बाबा भारती का घोड़ा बड़ा सुंदर और बलवान था।
ख. सुस्त कछुए ने फुर्तीले खरगोश को हरा दिया।
ग. बसंती हवा बह रही थी।
घ. गंगा नदी का जल मीठा है।
ड़. ईमानदार नागरिक देश के सुंदर भविष्य के नींव होते हैं।
5. विशेषण-विशेष्य अलग-अलग करें।
नीला पेन
हरी सब्जियां
गांधी टोपी
सुंदर लड़की
खट्टा संतरा
6. विशेषण और विशेष्य छांटकर लिखें।
क. उसका थैला खाली है।
ख. चाय के दो कप हैं।
ग. यह तो सूखी डाली है।
घ. कितना अच्छा माली है।
7. निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों के विशेषण-भेद लिखें।
क. वह पुस्तक मुझे दे दो।
ख. यह घर साफ सुथरा है
ग. भोली मुनिया क्यों रोती है?
घ. मोटा दुकानदार धनिया बेच रहा है।
ड़. उसके पास कुछ रुपए बचे हैं।
8. उचित विशेषणों द्वारा खाली स्थान भरें।
क. .............. व्यक्ति को सफलता अवश्य मिलती है।
ख. मालिक ...............फूलों से माला पूछ रही है।
ग. हमारे पिताजी .................... हैं।
घ. ............... जलेबी कौन खाएगा।
ड़. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का ............... खिलाड़ी है
9. सही उत्तर पर (✓) लगाएं।
क. काला घोड़ा तेज भागा। (काला शब्द कौन सा विशेषण है)
१. संख्यावाचक २. गुणवाचक ३. परिमाणवाचक
ख. वह शब्द चाहिए जो गुणवाचक विशेषण नहीं है।
१. रंगीन २. ज्ञानी ३. बहुत
ग. सर्वनामिक विशेषण वाले शब्द चुने।
१. एक गेंद २. यह लड़का ३. तुम आओ
घ. 'स्वस्थ' गुणवाचक विशेषण है यह बताता है।
१. गुण २. रूप ३. अवस्था
10. निम्नलिखित खाली स्थानों में उचित विशेषण भरें।
क. ------------------ फल
ख. ------------------बहन
ग. ------------------ मेज
घ. ------------------ चुनरी
ड़. ------------------ आय
च. ------------------कारीगर
छ. ------------------ टहनी
ज. ------------------कक्षा
झ. ------------------बगीचा