1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(क) सर्वनाम किसे कहते हैं?
(ख) सर्वनाम के भेदों के नाम लिखिए।
(ग) पुरुषवाचक सर्वनाम के भेदों के बारे में लिखिए।
(घ) निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।
2. सर्वनामों को रेखांकित करके उनके भेद लिखिए।
(क) यह उसका घर है।
(ख) तुम यहाँ कैसे आए?
(ग) अब उसे जाने दो।
(घ) खुद जाकर देखो।
(ङ) उसके पास कुछ नहीं है।
3. वाक्यों में सर्वनाम को शुद्ध कर वाक्य दोबारा लिखिए।
(क) हमने फल खरीदने जाऊँगा।
(ख) तुम्हें अपना काम करो।
(ग) राजू छोटा है, वे मेरा भाई है।
(घ) तुम की दुकान आज बंद है।
(ङ) हमारे भी खेलना है।
4. सही उत्तर पर (✓) लगाइए।
(क) अनिश्चयवाचक सर्वनाम है -
(i) कौन।
(ii) यह
(iii) कोई
(ख) 'वह स्वयं गड्ढा खोदेगा' रंगीन शब्द कौन-सा सर्वनाम है?
(i) निजवाचक
(ii) निश्चयवाचक
(iii) संबंधवाचक
(ग) प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है -
(i) किसे
(ii) कुछ
(iii) क्या
(घ) 'मेरा' सर्वनाम का बहुवचन रूप है -
(i) हम
(ii) हमें
(iii) हमारा
5. सही सर्वनाम चुनकर रिक्त स्थान पूरे कीजिए।
(वह, अपने, उन्हें, वे, मेरे, मैं, मुझे, उसके, उसने )
किसी गाँव में एक जमींदार रहता था। ......... बहुत कंजूस था। .......... यहाँ काम करने वालों को वह बहुत सताता था। महीना भर सख्ती से काम लेता और जब वेतन देने का समय आता, तो ........ ऐसा काम बताता कि ............ उसे कर नहीं पाते और वह उनका वेतन हड़प जाता। सब जमींदार के यहाँ काम करने से मना करने लगे। जमींदार की कोई संतान नहीं थी। ....... मुनादी करवा दी. “जो भी ......... यहाँ काम करके
........ प्रसन्न कर देगा, उसे ........ अपना उत्तराधिकारी बना लूँगा। " पर फिर भी ......... पास कोई नहीं आया।